Big Update अडानी की यह कंपनी एशिया में नंबर 1 बनी

Big Update अडानी की यह कंपनी एशिया में नंबर 1 बनी

 

Whatsapp Group🔥👉 क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

 

Big Update: अदानी ग्रुप की अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एशिया में पहला स्थान मिला है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को उसकी रेटिंग के आधार पर अनुसंधान और रेटिंग एजेंसी आईएसएस ईएसजी द्वारा पहला स्थान दिया गया है।

 

आपको बताना चाहेंगे कि भारत में स्थापित अदानी ग्रीन भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा निर्माण कंपनी है। 16 जून 2023 की शाम को इसके शेयर सामान्य उछाल के साथ 969.90 रुपए पर बंद हुए।

 

इस साल जनवरी की शुरुआत में हिंडनबर्ग तूफान के बाद अडानी ग्रुप ने वापसी की है और यह खबर उसी वापसी का सबूत है। रेटिंग एजेंसी ने अदाणी ग्रीन को बीबीबी रेटिंग दी है। कंपनी को यह रेटिंग उसके सोलर प्रोजेक्ट्स और स्टेबल मेट्रिसेस की वजह से मिली है।

Whatsapp Group🔥👉 क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

 

इसी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को अपनी पारदर्शिता और ESG डिस्क्लोजर प्रैक्टिस की वजह से प्राइम (B+) बैंड में जगह मिली है। इससे पहले भी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को दुनिया की टॉप 10 रिन्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में जगह मिल चुकी है। कंपनी का लक्ष्य अब वित्त वर्ष 2025 तक बिजली उपयोगिता क्षेत्र की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल होना है।

 

साथ ही पिछले 1 महीने में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 27 फरवरी 2023 से इस कंपनी ने पोजिशनल निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है. इस दौरान शेयरों में 108 फीसदी का उछाल आया है. शेयर का 2 हफ्ते का हाई प्राइस 2574.05 रुपये है जबकि 52 हफ्ते का लो प्राइस 439.35 रुपये है।

 

Whatsapp Group🔥👉 क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

 

ये भी पढ़ें –

 

Disclaimer: इस लेख के माध्यम से आपको केवल ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। शेयर बाजार में किस शेयर में निवेश करना है यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। livenewstalks.com टीम का उद्देश्य आप तक सही ज्ञान पहुँचाना है। लेकिन जिस भी शेयर में आप अपना पैसा लगाएं, उसे सोच-समझकर निवेश करें। क्योंकि हमारी वेबसाइट पर आपको शेयर खरीदने की कोई सलाह नहीं दी जाती है। समाचार दिया जाता है और हमारा ज्ञान हमारे द्वारा साझा किए जाने वाले किसी भी स्टॉक के लक्ष्य मूल्य का अनुमान होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *