Agneepath Scheme: क्या है अग्निपथ स्कीम और कौन बनेगा अग्निवीर?
सेना में नयी भर्ती योजना का नाम अग्नीपथ है, ये योजना तीनों सेनाओं के लिए हैजल सेना, वायु सेना और थल सेना
भर्ती होने वाले सैनिक कहलायेंगे “अग्निवीर”
सेना में सिर्फ 4 साल के लिए होगी भर्ती ( 4 साल की सेवा के दौरान अच्छा वेतन, सुविधाएं मिलेंगी और ट्रेनिंग भी इसी पीरियड में शामिल है.)
4 साल की सेवा की ख़तम होने पर एकमुश्त रकम भी मिलेगी
अग्निवीरो को पेंशन नहीं दी जाएगी
25% सेनिको का कार्यकाल बढ़ाया भी बाध्य जायेगा.
75% सेनिको को निकाल दिया जायेगा और 11-12 लाख रुपये का सेवा निधि पैकेज भी दिया जायेगा.
भर्ती की आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष होगी
प्रथम वर्ष में मासिक वेतन 30,000 और चौथे वर्ष में मासिक आय 40,000 होगी।
पहले साल में सालाना पैकेज 4.76 लाख से चौथे साल 6.92 लाख पैकेज होगा और इनकम टैक्स नहीं लगेगा