10 हजार को बनाया 10 लाख, शेयर ने दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, एक्सपर्ट हुए बुलिश

10 हजार को बनाया 10 लाख, शेयर ने दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, एक्सपर्ट हुए बुलिश

 

Whatsapp Group🔥👉 क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

 

मल्टीबैगर स्टॉक्स: ऑटो सब्सिडियरी जेबीएम ऑटो के शेयरों ने पिछले 10 साल में आपकी कमेटी को बंपर रिटर्न दिया है। इस पूरी अवधि के दौरान इसने 9962% तक का फ्रेम रिटर्न हासिल किया है। पैसों के लिहाज से समझें तो इस शेयर में 10 साल पहले 10 हजार रुपए का निवेश किया गया था और इसे अब तक रखा गया है तो इसकी कुल रकम आज करीब 10 लाख रुपए हो गई है।

 

आपको बता दू कि JBM Auto के शेयर की कीमत लगभग 982.65 रुपये है। और बात करे इसका मार्केट कैप करीब 11,619 करोड़ रुपए है। कंपनी Automotive Products बनाने का काम करती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से मेजॉरिटी हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटर्स के पास है, यह हिस्सेदारी 67.52 फीसदी है.

 

जबकि, बाकी 32.47% पब्लिक Shareholders के पास है। बता दें कि म्यूचुअल फंड की पब्लिक Shareholders में बड़ी हिस्सेदारी नहीं है और विदेशी निवेशकों की मामूली हिस्सेदारी 1.67% है। जेबीएम ऑटो की बिक्री वित्त वर्ष 2023 के 1364 करोड़ रुपये से काफी बढ़कर 3857 करोड़ रुपये हो गई है।

 

Whatsapp Group🔥👉 क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

 

इस बीच कंपनी के प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा भी 57 करोड़ रुपये से बढ़कर करीब 124 करोड़ रुपये हो गया है।

 

एक्सपर्ट क्या कहते हैं : इस शेयर से एक्सपर्ट्स को काफी उम्मीदें हैं। जेसीएल ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट वैभव कौशिक का कहना है कि निवेशकों को क्लोजिंग बेसिस पर 870 रुपए का स्टॉप लॉस रखने को कहा गया है। उनके मुताबिक इसकी कीमत 1200 रुपए तक जा सकती है।

 

वहीं Swastika Investmart Ltd के प्रवेश गौड़ के मुताबिक शेयर छोटी अवधि में 1100 रुपये के स्तर से ऊपर जा सकता है और Arihant Capital के रत्नेश गोयल का कहना है कि इस शेयर का पहला टारगेट 850 रुपये के बीच है और दूसरा टारगेट 880 रुपये। इस कंपनी का अनुमानित टारगेट 1100 रुपये है।

 

Whatsapp Group🔥👉 क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

 

ये भी पढ़ें –

Disclaimer: इस लेख के माध्यम से आपको केवल ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। शेयर बाजार में किस शेयर में निवेश करना है यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। livenewstalks.com टीम का उद्देश्य आप तक सही ज्ञान पहुँचाना है। लेकिन जिस भी शेयर में आप अपना पैसा लगाएं, उसे सोच-समझकर निवेश करें। क्योंकि हमारी वेबसाइट पर आपको शेयर खरीदने की कोई सलाह नहीं दी जाती है। समाचार दिया जाता है और हमारा ज्ञान हमारे द्वारा साझा किए जाने वाले किसी भी स्टॉक के लक्ष्य मूल्य का अनुमान होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *